शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय में कन्या कॉलेज कॉन्फ्रेंस हाल में महाविद्यालयीन अध्ययनरत छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन श्रृंखला का एक दिवसीय ब्रेन स्टॉर्मिंग वर्कशॉप के साथ शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने कहा कि कैरियर मार्गदर्शन आपके जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है। हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन उन्हें सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है। इसीलिए अधिकतर छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
सहायक परियोजना अधिकारी सुनील नेताम ने बताया कि गाइडेंस व काउंसलिंग कराने का सबसे अच्छा फायदा है कि बच्चों के लिए कौन सी स्ट्रीम सही है यह पता चलता है। प्राचार्य डॉ. सीआर पटेल ने कहा कि कैरियर चुनना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है। आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले अपने कौशल और दिलचस्पी का मूल्यांकन करना चाहिए।
प्रमुख प्रो. मनोज कुमार, प्रो. अजय कुमार पटेल ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन की यह श्रृंखला प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग विषय और पोस्ट को लेकर चलती रहेगी और व्यापमए पीएससी और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी निःशुल्क छात्राओं को कॉलेज कैंपस में ही कराया जाएगा। कार्यशाला में छात्राओं ने अपने कैरियर के बारे में वक्ताओं से सवाल जवाब करते हुए अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया व क्वीज, प्रश्नोत्तरी, कहानी लेखन, निबंध लेखन के बारे में सीखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बी समुंद, प्रोजेके बारले, डॉ. आरपी टंडन, प्रो. डीआर टंडन, डॉ. क्षमा ठाकुर आदि मौजूद थे।
ग्राम पंचायत कोरर में नवीनीकृत राशन कार्ड का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति बीरेश ठाकुर व कार्यक्रम के अध्यक्ष जनपद सदस्य हेमन्त ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार आम जनता के भोजन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके तहत उन्होंने पुराने राशन कार्ड को निरस्त कर नए सिरे से नवीनीकरण कर हर परिवार को राशन मुहैया कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री का कहना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, उनके भोजन के अधिकार की रक्षा की जाएगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अकरम कुरैशी ने बताया कि पूरे आवेदकों में सिर्फ तीन आवेदकों का ही राशन कार्ड निरस्त हुआ। दस्तावेज की कमी के चलते। इस पूरे महाअभियान में ग्राम पंचायत कोरर द्वारा गंभीरता के साथ लोगों के कार्ड के नवीनीकरण के लिए अभियान चलकर शासन की योजना का लाभ दिलवाने का प्रयत्न किया गया। कार्यक्रम 300 हितग्रहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सरपंच पदमा ठाकुर, उपसरपंच देवेन्द्र यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी हनीफ भाई, वरिष्ठ नेता अकरम कुरैशी, जिला कांग्रेस संयुक्त महासचिव गणेश सोनी, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र राजपूत, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शोएब अहमद, पंच सुरेन्द्र टेकाम, दुकल्हीन बंसोड़, उमराव झुर्री, हेमदास मानिकपुरी, सुरेखा सोनकर, राजू नेविड, सेवक राम तेता उपस्थित हुई।