Home News छत्तीसगढ़ : हाथियों से खेती को बचाने किसानों ने खेतों के पास...

छत्तीसगढ़ : हाथियों से खेती को बचाने किसानों ने खेतों के पास हाथी की मूर्ति का निर्माण करवाया

2
0

जंगली हाथियों से अपनी फसल को बचाने के लिए छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के रहने वाले गांव के एक किसानों ने नायाब तरीका खोज निकाला है. किसानों ने अपने खेतों के पास हाथी की मूर्ति का निर्माण करवाया है. साथ ही भगवान गणेश से अपनी खेती को हाथियों से बचाने की प्रार्थना की है. यह वाकया महासमुंद जिले के कुकराडीह गांव का है.

दरअसल, कुकराडीह गांव के लोग जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं. अक्सर हाथियों का झुंड आकर किसानों की पूरी खेती और घरों को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे परेशान किसानों ने अब अपने खेतों के पास एक हाथी की मूर्ति का निर्माण किया है. किसानों का कहना है कि हमने अपनी फसलों को हाथियों से बचाने के लिए मूर्ति स्थापित कर भगवान गणेश से प्रार्थना की है. हमें विश्वास है कि यह मूर्ति हमारे गांव की रक्षा करेगी.

वहीं महासमुंद के वन अधिकारी मयंक पांडे का कहना है कि हम ग्रामीणों के विश्वास का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि फसलों का विनाश या जीवन का नुकसान न हो.