Home News BJP हारी तो बस्तर से हो जाएगा ‘सफाया’!

BJP हारी तो बस्तर से हो जाएगा ‘सफाया’!

10
0

दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By Election) का शोरगुल थम चुका है. 23 सितंबर को इस सीट पर वोटिंग (Voting) होनी है. सहानुभूति (Sympathy) वर्सेस सहानुभूति की इस ‘जंग’ में कांग्रेस (Congress) से ज्यादा बीजेपी (BJP) की साख दांव पर लगी है. बस्तर (Bastar) संभाग की 12 विधानसभा सीटों (Assembly Seat) में से एक मात्र दंतेवाड़ा ही वो सीट है, जो बीजेपी के खाते में आई थी. लेकिन विधायक भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) की हत्या के बाद वहां फिर एक बार चुनाव होने जा रहे हैं. दंतेवाड़ा के दंगल को सिंपैथी पॉलिटिक्स (Sympathy Politics) से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस से जहां झीरम हमले (Jhiram) में मारे गए दिवंगत नेता महेन्द्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा (Devti Karma) मैदान में है. तो वहीं बीजेपी ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मण्डावी (Ojasvi Mandavi) को मैदान में उतारा है.

में सिंपैथी फैक्टर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों तरफ काम कर रहा है. इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि आखिर यहां के मतदाताओं को कौन सा फैक्टर प्रभावित करेगा. लेकिन इतना जरूर है कि बस्तर की एक मात्र सीट को बचाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. विधानसभा की हार के बाद दिग्गजों की भी प्रतिष्ठा इसी सीट से जुड़ी हुई है. प्रचार में पूरी ताकत बीजेपी ने झोंक दी है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने आरोप गया है कि सत्ता पक्ष ने दंतेवाड़ा उपचुनान में साम-दाम-दण्ड-भेद का उपयोग कर रही है.

कांग्रेस ने कही ये बात

इधर कांग्रेस बीजेपी मुक्त बस्तर का टारगेट (Target) लेकर चल रही है. सहानभूति लहर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि दिवंगत महेन्द्र कर्मा की छवि अब भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. इसके अलावा बीते 8 महीनों में सरकार ने जो काम किया है वो मतदाताओं पर असर डालेगी. बहरहाल, 23 सितंबर को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा और 27 सितंबर को ये साफ हो जाएगा कि बीजेपी दंतेवाड़ा सीट के रूप में बस्तर में अपनी बची-कुची साख बचा पाती है या नहीं.