Home News भाजपा ने की जस्टिस अग्निहोत्री पर कार्रवाई की मांग…

भाजपा ने की जस्टिस अग्निहोत्री पर कार्रवाई की मांग…

18
0

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। वहां निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग को लेकर गुस्र्वार शाम को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निर्वाचन आयोग से दंतेवाड़ा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा को हटाने और भीमा मंडावी की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष जस्टिस सतीश के. अग्निहोत्री पर कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि कलेक्टर वर्मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रिश्तेदार हैं। पिछले 15 वर्ष में जिस मंदिर परिसर का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया गया, उसकी अनुमति दी गई। कलेक्टर ने नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस का तीन बार समय बदला, जिससे अन्य राजनीतिक दलों का कार्यक्रम प्रभावित हुआ। इसे देखते हुए कलेक्टर को तत्काल हटाने की मांग की गई है।

प्रदेश अध्यक्ष उसेंडी ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल द्वारा मंदिर में सभा कराना, मंत्रियों का सरकारी संसाधन का उपयोग करके चुनाव प्रचार करना, आचार संहिता लागू होने के बाद भी आरक्षण का नोटिफिकेशन जारी करना, भीमा मंडावी के मामले में जस्टिस अग्निहोत्री के द्वारा प्रेस ब्रीफिंग करने सहित अन्य मामलों को निर्वाचन आयोग के सामने रखा गया है। यदि इन समस्या का समाधान नहीं होता है, तो इसकी शिकायत केंद्रीय चुनाव आयोग से की जाएगी।