Home News इस राज्य में हर शनिवार को साफ-सफाई करते हैं लोग, आप भी...

इस राज्य में हर शनिवार को साफ-सफाई करते हैं लोग, आप भी करेंगे सलाम

14
0

मिजोरम में सप्ताह में एक दिन शनिवार को लोग अपने स्थानीय जगह को साफ और स्वच्छ करते हैं। प्रत्येक शनिवार की सुबह युवाओं को हाथों में झाडू लिए अपनी स्थानीय गली, सड़क, सार्वजनिक जगह को साफ करते दिखाई देते हैं।

समाज के बड़े-बुजुर्ग भी बंटाते हैं हाथ

इस कार्य में समाज के बड़े-बुजुर्ग भी हाथ बंटाते हैं। मिजो समाज में साफ-सफाई एक दैनिक दिनचर्या का हिस्सा हैं। स्वच्छता और सफाई को मिजो समाज ने अपने सामाजिक जीवन में एक आचरण के तौर पर अपनाया हैं।

सड़कों के किनारें कचरा और कूड़ा नहीं देगा दिखाई

आपको गलियों में और सड़कों के किनारें कचरा और कूड़ा दिखाई देना मुश्किल हैं। शनिवार को युवाओं द्वारा अपने स्थानीय जगह को साफ-सफाई करने से भले ही स्वच्छता पर कोई खास फर्क नही पड़ता हैं लेकिन युवाओं में सामुदायिक सहयोग और भागीदारी की भावना जरूर बनती हैं। मिजो समुदाय में स्वच्छता एक आचरण हैं।

बड़े-बुजुर्ग देते हैं सीख

स्वच्छता आचरण युवाओं में समाज के बड़े-बुजुर्गों के द्वारा सिखाया और अभ्यास में लाया जाता हैं। मिजो समुदाय से स्वच्छता को एक नागरिक कर्तव्य और समुदायिक भागीदारी के तौर सीखना चाहिए हैं।

क्या है स्वच्छ भारत अभियान

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरंभ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूढा साफ रखना है। यह अभियान 02 अक्टूबर, 2014 को आरंभ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को गुलामी से मुक्त कराया, परन्तु ‘स्वच्छ भारत’ का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था प्यार

खुले में शौंच मुक्त भारत को हासिल करने का लक्ष्य

स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तंत्र को स्थापित करने की भी एक पहल सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150 वीं वर्षगांठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है।