Home News छत्तीसगढ़ : आदिवासियों का नहीं बन रहा जाति व निवास प्रमाणपत्र

छत्तीसगढ़ : आदिवासियों का नहीं बन रहा जाति व निवास प्रमाणपत्र

94
0

प्रदेश की राज्यपाल अनुसूईया उइके से जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने आदिवासियों के जाति व निवास प्रमाणपत्र नहीं बनने समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

छत्तीसगढ़ भवन दिल्ली में मंगलवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व विधायक रामदयाल उइके, वरिष्ठ नेता देवेंद्र पांडेय तथा संजय शर्मा ने मुलाकात की। इस दौरान नेताओं ने राज्यपाल से कई मुद्दों पर चर्चा की। आदिवासी जिला होने की वजह से यहां निवासरत आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। नेताओं ने कहा कि जल्द ही कोरबा में आदिवासी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आग्रह राज्यपाल से की। इस पर राज्यपाल ने आश्वस्त किया कि दंतेवाड़ा चुनाव के बाद कोरबा प्रवास पर विचार किया जाएगा। पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने आदिवासियों से संबंधित कई समस्याएं उनके समक्ष रखी।

आज मिलेंगे कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा से

भाजपा के जिला पदाधिकारी बुधवार को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे। जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी ने बताया कि इस दौरान संगठनात्मक गतिविधि के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जिले में भाजपा ने सर्वाधिक सदस्य बनाए हैं, इसकी जानकारी देने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर मार्गदर्शन लिया जाएगा।