नाबालिग किशोर व किशोरी के बीच प्रेम संबंध के चलते किशोरी गर्भवती हो गई। किशोरी के गर्भवती होने के बाद उसके परिजनों को इस बात की जानकारी हुई। परिजनों ने किशोरी के साथ पुलिस थाने पहुंचकर अपचारी बालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
भानुप्रतापपुर थाने में रविवार को भानुप्रतापपुर निवासी नाबालिग किशोरी अपने परिजनों के साथ पुलिस थाने पहुंची। जहां उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम हाटकोंदल विकासखंड दुर्गूकोंदल निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लडके के साथ वर्ष नवंबर 2018 से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था।
प्रेम प्रसंग के चलते दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और किशोरी गर्भवती हो गई। पांच महीने का गर्भ होने पर लडकी की मां को इस बात की जानकारी हुई। उसने इसकी जानकारी परिवार के अन्य लोगों को दी। इसके बाद किशोरी के साथ लेकर परिजन भानुप्रतापपुर थाना पहुंचे थे।