Home News Dantewada by Election : केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में ओजस्वी का होगा...

Dantewada by Election : केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी में ओजस्वी का होगा नामांकन

13
0

भाजपा ने दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार का नाम फाइनल कर लिया है। ओजस्वी मंडावी के नाम की घोषणा के बाद चार सितंबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल होगा। इसमें केंद्रीय नेताओं को लाने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन सहित कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लाने की तैयारी है।

इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी और राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री सौदान सिंह ने दिल्ली में डेरा डाला है। उसेंडी मंगलवार को रायपुर लौटेंगे। भाजपा ने ओजस्वी मंडावी के नाम की विधिवत घोषणा नहीं की है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि ओजस्वी दो सितंबर को नामांकन दाखिल करेंगी और चार सितंबर को पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल होगा।