इन दिनों इलाके में बास्ता (बांस की कोपलें) खूब निकल रही है। इसी बीच वन विभाग की टीम ने सोमवार को एक क्विंटल बास्ता जब्त किया है।
जगदलपुर रेंजर देवेंद्र वर्मा और बीट गार्ड कमल ठाकुर ने टीम के साथ अभियान चलाकर परपा के वनोपज जांच नाका में बास्ता जब्त किया और इसे ले जाकर इंद्रावती नदी में बहा दिया गया। इसके साथ ही अफसरों ने बास्ता न तोड़ने की हिदायत भी दी है।
बास्ता या करील बांस के पौधे तैयार होने से पहले फूटने वाली कोपलें हैं। यह कोपल बहुत नाजुक होती हैं, जिन्हें ग्रामीण काटकर निकाल लेते हैं और इसे बेचते हैं। बास्ता का उपयेाग बस्तर में आमतौर पर सब्जी बनाने के लिए किया जाता है।