दंतेवाड़ा उपचुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. दहशत फैलाने के मकसद से नक्सलियों ने एक उपसरपंच की निर्मम हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने छोटे गुडरा के उपसरपंच लखमा की हत्या कर दी है. 10 से 12 की संख्या में नक्सलियों पहले लखमा को घर से अगवा कर ले गए थे. फिर धारदार हथियार से गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. कुआकोंडा थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है. बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर दंतेवाड़ा में आचार संहिता लागू है, 23 सितंबर को यहां वोटिंग भी होना है. इससे पहले नक्सली इलाके में उत्पात मचा रहे है.