रांची : झारखंड पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. पलामू की पुलिस ने उसे राजधानी रांची के नामकुम से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये नक्सली का नाम प्रशांत ठाकुर बताया जा रहा है. पलामू पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.
बताया गया है कि पलामू की पुलिस ने प्रशांत ठाकुर को रांची जिला के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित अमेठिया से गिरफ्तार किया. पलामू के डीआइजी विपुल शुक्ला इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को विस्तृत जानकारी देंगे.