उपचुनाव की घोषणा के बाद से दंतेवाड़ा में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम डटे हुए हैं। मंगलवार को उनके समक्ष गमावाड़ा सरपंच जया कश्यप ने कांग्रेस ज्वाइन किया। इसके बाद दोनों ने मीडिया से कहा कि दंतेवाड़ा में सभी मिलकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस की यह सीट सुरक्षति है। 29 अगस्त को रायपुर में होने वाली बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग जाएगी। पार्टी में दावेदारी का सभी को अधिकार है, उनके नाम भी पार्टी मुख्यालय भेज दिए गए हैं।
मंगलवार को जिला कांग्रेस भवन में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेसियों की बैठक लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। वहां गमावाड़ा की सरपंच ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी ज्वाइन किया। उन्हें पुष्पगुच्छ देकर पीसीसी अध्यक्ष व अन्य ने स्वागत किया। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर हाई कमान को भेजी जा चुकी है। 29 को रायपुर में होने वाली बैठक में प्रत्याशी पर मुहर लग जाएगी। इस बार क्या फिर कर्मा परिवार को मौका दिया जाएगा, इस सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जिन लोगों ने भी टिकट को लेकर अपनी दावेदारी पेश की है उन नामों की सूची हाईकमान को भेज दी गई है। दो दिन बाद प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। जया कश्यप के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को कितना फायदा मिलेगा, इस सवाल पर कहा जया कश्यप के आने से पार्टी को मजबूती तो मिलेगी ही। साथ ही, उनके प्रभाव वाले इलाकों से पार्टी लीड करेगी। उनके साथ कई गांव के सरपंचों ने भी कांग्रेस में प्रवेश किया है, जिसका फायदा उपचुनाव में दिखेगा। विस तथा लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को आशा अनुरूप वोट नहीं मिल पाए थे तो क्या इस उपचुनाव में पार्टी वोटरों को अपनी ओर खींच पायेगी के सवाल पर मरकाम ने कहा कि दोनों चुनाव में हम पीछे रहे हैं मगर इस उपचुनाव में जीत हमारी होगी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है जिसका फायदा इस चुनाव में दिखेगा। इधर मीडिया के समक्ष जया ने कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पण के साथ काम करने की बात कही। जया ने कहा कि कांग्रेस सरकार गरीबों, किसानों की सरकार है। सरकार की योजनाओं से प्रभावित होकर वे और उनके कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। दंतेवाड़ा में होने वाले उपचुनाव में समर्पित होकर काम करेंगी और पार्टी को लीड दिलाएंगी। ज्ञात हो कि कांग्रेसी जया कश्यप विधानसभा चुनाव से पूर्व अजीत जोगी के साथ उनकी पार्टी में शामिल हो गई थीं। लेकिन चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते निर्दलीय चुनाव लड़ा था। अब वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हुईं हैं।