Home News मानसून के बीच इस राज्य में पड़ रही है ऐसी गर्मी, स्कूल...

मानसून के बीच इस राज्य में पड़ रही है ऐसी गर्मी, स्कूल करना पड़ा बंद

12
0

देशभर में मौसम का मिजाज अलग-अलग देखने को मिल रहा है। कहीं भारी बारिश से जनजीवन अस्त-वयस्त है तो वहीं देश में एक ऐसा राज्य भी जहां भारी बारिश का अर्लट तो है, लेकिन वहां एक जगह ऐसी भी है, जिधर गर्मी बेशुमार पड़ रही है।

इस वजह से वहां, स्कूलों की छुट्टी करनी पड़ गई है। जी हां इतनी गर्मी असम के कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में पड़ रही है। ‘भीषण गर्मी की स्थिति’ के मद्देनजर जिले के सभी स्कूल को 2 दिनों (27-28 अगस्त) के लिए बंद कर देने के आदेश दिए गए है।

यह सुनना काफी अटपटा लगता है, जहां अभी कुछ दिनों पहले असम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हो और वहीं उसी राज्य में इतनी भयंकर गर्मी पड़ रही हो कि लोगों का घर से बाहर निकलना ही भारी हो जाए।

बता दें कि हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने असम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी।