कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा आज संयुक्त जिला कार्यालय में विभागीय सप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें पशुपालन विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, जिला विपणन संघ एवं नागरिक अपूर्ति निगम के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में खाद्य विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण के डाटा एंट्री कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए तीन दीवस के भीतर एंट्री कार्य पूर्ण करने को कहा जिससे हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड का जल्द वितरण किया जा सके। उन्होंनें कृषि विभाग से बीज उठाव, प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी लेते हुए जिले में लगाये जाने वाले रोपा में किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा व विभाग को सूचना तंत्र सक्रिय रखने निर्देशित किया जिससे किसानों की किसी भी समस्या का जल्द निराकरण किया जा सके।
कलेक्टर श्री सोनी ने सहकारिता विभाग को के.सी.सी. के एक्टिव किसानों की संख्या बढ़ाने निर्देश दिया तथा उद्यान विकास अधिकारी से बाड़ी विकास कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।