जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शिक्षण संस्थाओं में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने कृष्ण-राधा सजाओ स्पर्धा में हिस्सा लिया। लोगों ने घरों में नंदलाल की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की। वहीं नगर में विभिन्न स्थलों पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गईं। मटकी फोड़ने युवाओं में खास उत्साह दिखा। कई स्थानों पर मटकी फोड़ने वाले युवाओं की टोली को पुरस्कृत भी किया गया। नटखट कान्हा नाम से नगर में डीजे की धुन पर कृष्ण-राधा सजे बच्चों की झांकी भी निकाली गई। बांसुरी, मोरपंख और चमकदार पोशाक में सजे-धजे बच्चों ने नगर में गोकुलधाम सा माहौल बना दिया।