Home News छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा आठ लाख के इनामी नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने...

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा आठ लाख के इनामी नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर

14
0

आठ लाख के इनामी मिलिट्री प्लाटून नंबर 24 के डिप्टी कमांडर बुदरा उर्फ नरेश ने किया आत्म समर्पण कर दिया। यह बड़ी घटनाओं में शामिल था। 2010 में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर में हमला करने जिसमें दो लोग मारे गए थे। 2012 में किरंदुल के सीआईएसएफ बोलेरो वाहन को ब्लास्ट कर ड्राइवर समेत 7 जवान शहदी हो गए थे और इसमें 6 एके-47 हथियार लूट लिए गए थे। ऐसी ही कई वारदातों में बुदरा शामिल था। पुलिस सइसे बड़ी सफलता मान रही है, सरेंडर नक्सली से नक्सलियों के बारे में कई जानकारियां निकाली जा रही हैं।