ग्रामीण स्तर के एकमात्र हायर सेकेण्डरी विद्यालय जहां एनसीसी की इकाई संचालित है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में पदस्थ एनसीसी केयर टेकर के रूप में कार्यरत व्याख्याता किरणकुमार पटेल को अथराइज्ड एनसीसी अफिसर की इंटरव्यू संपन्न होने के बाद नेशनल कैडेट कोर महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा 28 एनसीसी बटालियन रायगढ़ से अध्ययन काल से ही सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण होने के आधार पर पीआरसीएन कोर्स पूर्ण करने के पूर्व ही थर्ड अफिसर के रूप में डायरेक्ट कमीशन प्रदान किया गया है साथ ही 28 बटालियन कमांडिंग अफिसर एचएस घुमन द्वारा ओटीए महाराष्ट्र कामटी 90 दिवसीय कोर्स में आगामी नवंबर 2019 से फरवरी 2020 तक जाने के लिए किरण कुमार पटेल को निर्देशित किया गया है। किरण कुमार पटेल के कमांडिंग अफिसर बनने पर 28 बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमांडिंग अफिसर घुमन ने बधाई देते हुए उन्हें विद्यार्थियों के बेहतरी हेतु कार्य करने की शुभकामना प्रदान की गई है।