गुवाहाटी
सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की 37वीं वाहिनी द्वारा सघन अभियान चलाकर बहुमूल्य जंगल को काटने वाले लोगों की धर-पकड़ कर रही है। इस अभियान के तहत सीमा चौकी दीपाबस्ती की एक टुकड़ी ने 19 अगस्त को सीमावर्ती इलाके में लक्ष्मी नदी के समीप पलड़ी से भरी हुई एक टाटा पिकअप गाड़ी और एक लकड़ी काटने वाली मशीन बरामद की तथा पांच तस्करों को हिरासत में लेकर वन विभाग को सौंप दिया।
मौके से जब्त सामान की कीमत बाजार में लगभग साढ़े छह लाख रुपए आंकी गई है। भारत-भूटान सीमा पर अवैध लकड़ियों की तस्करी रोकने के लिए एसएसबी के जवान हमेशा प्रयासरत हैं।