Home News भिखारी मोदी के चाय नाश्ता की दुकान पर नक्सलियों ने दिया इस...

भिखारी मोदी के चाय नाश्ता की दुकान पर नक्सलियों ने दिया इस भयावह वारदात को अंजाम

190
0

लखीसराय जिले के चानन में पुलिस मुखबिरी के आरोप में बाइक सवार नक्सलियों ने दो को एके 47 से भून डाला.घटना को चानन थाना के मननपुर महादलित टोला मुख्य सड़क स्थित भिखारी मोदी के चाय नाश्ता की दुकान पर अंजाम दिया गया.

नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में मदन यादववएक चालक को गोलियों से भून दिया.मृतक मदन यादव मननपुर बस्ती निमियाटाड़ का जबकि चालक छोटू कुमार भलूई गांव का रहने वाला था.जानकारी के मुताबिक मदन यादव जमुई से भलूई हॉल्ट उतकर भलूई मुखिया गणेश रजक की गाड़ी से मननपुर नहर स्थित भिखारी मोदी की दुकान पर आया.तभी बाइक पर सवार दो नक्सलियों ने मदन पर गोलियों की बौछार कर दी.

नक्सलियों की गोली से बचने के लिए मदन सौ मीटर तक भागा भी लेकिन नक्सलियों ने पीछा कर उसे गोली मार दी.चार गोली मदन के सिर, पेटवअन्य हिस्सों में लगी.मदन कीमर्डरके बाद नक्सलियों ने मुखिया के गाड़ी चालक भलाई निवासी छोटू कुमार को भी तीन गोली मारकरमृत्युकी नींद सुला दी.

घटनास्थल परउपस्थितलोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया किमर्डरके दौरान वहां हथियारों के साथ 15 से 20 नक्सलीउपस्थितथे.मर्डरमें एके47वइंसास रायफल केप्रयोगकी बात भी कही जा रही है.लोगों ने बताया किमर्डरके बाद सभी नक्सली लाल सलाम के नारे लगाते हुए जंगल की तरफ निकल गया.

घटना के बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लखीसराय एएसपी अभियान पवन उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है आगेजाँचके बाद ही कुछबोलाजा सकता है.