छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. झिलमिली कोयला खदान का एक हिस्सा मंगलवार को ढह गया. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 से 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. बचाव कार्य चल रहा है.
पिछले महीने ओडिशा के तालेचर में कोयला खदान में हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. यह दुर्घटना सरकारी महानदी कोलफील्ड लिमिटेड (एमसीएल) के तालचेर कोलफील्ड में एक परत के गिरने से हुई. इस घटना में नौ लोग घायल हुए थे.
एमसीएल के एक बयान में कहा गया कि एसआईसीएएल कंपनी (ठेकेदार) के चालक पुपून बिस्वाल का शव पहले दिन बरामद किया गया, जबकि रश्मि रंजन बेहरा (सुपरवाइजर) और राज किशोर (पंप खलासी) का शव बाद में बरामद किया गया.