Home News छत्तीसगढ़ की पांच कोयला खदानों की जल्द होगी नीलामी

छत्तीसगढ़ की पांच कोयला खदानों की जल्द होगी नीलामी

13
0

 केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की पांच कोयला खदानों की जल्द नीलामी करने जा रही है. पांच कोयला खदानों के आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. कोयला मंत्रालय ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है. छत्तीसगढ़ की जिन पांच कोयला खदानों के लिए बोली लगेगी, उसमें सरगुजा जिले की सोनडीहा और भास्करपारा, रायगढ़ जिले का गारे पालमा 4/1, शंकरपुर भटगांव- 2 विस्तार और मध्य प्रदेश से लगी उर्तन नार्थ शामिल हैं. छत्तीसगढ़ खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, शुरूआती दौर में सर्वे आदि के आधार पर कोल भंडारों की पहचान की गई है. वहां से संभावित उत्पादन का अंदाजा भी लगा लिया गया है. नीलामी और आवंटन के बाद आवश्यकतानुसार ग्रामसभा, वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के अलावा जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. केंद्र सरकार छ्त्तीसगढ़ की इन खदानों के साथ ही अन्य राज्यों की कुल 42 कोयला खदानों की नीलामी और आवंटन करने जा रही है. इनमें सबसे ज्यादा झारखंड के हैं.