जमशेदपुर के एक रेल स्टेशन में गुरुवार को एक जंगली लंगूर ने जमकर उत्पात मचाया. जहां लगूर ने ऑफिस में घुसकर कई घंटे तक तांडव मचाया और तोड़फोड़ की.
झारखंड के जमशेदपुर के एक रेल स्टेशन में एक जंगली लंगूर ने जमकर उत्पात मचाया. लंगूर ने यहां ऑफिस में घुसकर कई घंटे तक तांडव मचाया और तोड़फोड़ की. लंगूर ने ऑफिस में रखे कई जरूरी सामानों को भी इस दौरान नुकसान पहुंचाया. लंगूर की इस हरकत से वहां काम कर रहे कर्मचारी काफी डर गए और जान बचा कर भाग खड़े हुए. जानकारी के मुताबिक जिले के जादूगोड़ा के राखा माइंस स्थित रेल स्टेशन में गुरुवार को एक जंगली लंगूर घुस गया और करीब दो घंटे तक भारी तांडव मचाया. इस दौरान लंगूर ने ऑफिस में कई चीजों पर हमला बोला और तोड़फोड़ भी की.
लंगूर को ऑफिस में देख कर्मचारी भागे
वहीं उत्पात मचाने के दौरान जंगली लंगूर स्टेशन के कार्यालय में स्थित पैनल बोर्ड में जाकर बैठ गया। जिससे वहां उपस्थित कर्मचारी काफी डर गए और जान बचा कर भाग खड़े हुए और काफी देर तक दूर से ही लंगूर की हरकतों का तमाशा देखते रहे.
गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी भी गाड़ी के आने-जाने का समय नहीं था, इससे बड़ी दुर्घटना होने से बची. वहीं सिग्नल देने वाले कर्मचारी भी लंगूर के डर से भाग गए. सहायक प्रबंधक मोनामी सिंह के मुताबिक लंगूर के अचानक ऑफिस में आ जाने से सभी लोग भयभीत हो गए हैं.