एक ओर पूरा देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर कुआकोंडा गांव नक्सलियों के काले दिन के आगोश में था। हथियार से लैस कई नक्सलियों ने अंदरूनी इलाके में बने सरकारी भवन में तिरंगे के बगल में काला झंडा फहराया और क्रांतिगीत गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंदरूनी में इलाके में बने एक सरकारी भवन में सुबह तिरंगा फहराने के बाद कुछ हथियारों से लैस नक्सली आए और स्वतंत्रता दिवस का विरोध करते हुए तिरंगे के बगल में अपना काला झंडा लगाकर चले गए। इतना ही नहीं नक्सलियों ने ग्रामीणों को इसे न उतारने की सख्त हिदायत भी दी। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबल नहीं पहुंचा था।