Home News साप्ताहिक बाजार से एक नक्सली गिरफ्तार. जवानों को मिली सफलता…

साप्ताहिक बाजार से एक नक्सली गिरफ्तार. जवानों को मिली सफलता…

12
0

नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवानों को सफलता हाथ लगी है. नक्सलियों के लिए रेकी और मुखबिरी का काम कर रहे मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय चेतना नाट्य मण्डली का सदस्य मुचाकी लिंगा (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने अनुसार मुचाकी कुआकोण्डा के साप्ताहिक बाजार में माओवादियों के लिए दैनिक उपयोग की सामाग्री खरीदने व पुलिस की रैकी करने आया था. जिसकी सूचना मुखबिर के जरिए मिली. कुआकोण्डा पुलिस और 111वीं बटालियन केरिपुबल के बी कंपनी कुआकोण्डा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साप्ताहिक बाजार में घेराबंदी कर पकड़ा गया.

गिरफ्तार माओवादी वर्ष 2017 से माओवादी संगठन में सीएनएम सदस्य के रूप में जुड़कर सीएनएम कमाण्डर हुंगी के साथ कार्य कर रहा था. इसका मुख्य कार्य गावं- गांव में जाकर लोगों को माओवादी संगठन से जोड़कर रखने के लिए माओवादी संगठन का नाच गाने के माध्यम से प्रचार-प्रसार करना, माओवादी लीडरो के गाँव में आने के दौरान उनके लिए भोजन व्यवस्था करना, गांव वालो को माओवादियों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना, पुलिस पार्टी की रैकी, माओवादियों के लिए आवश्यक दैनिक उपयोग की सामाग्रियों का व्यवस्था करने का काम करता था.