Home News त्रिपुरा में बिहारी छात्रों पर बरपा कहर, रैगिंग के दौरान स्कूल में...

त्रिपुरा में बिहारी छात्रों पर बरपा कहर, रैगिंग के दौरान स्कूल में रॉड और बेल्ट से पीटा

14
0

बिहार के सारण जिले के रहने वाले आठ बच्चों को त्रिपुरा के नवोदय विद्यालय में सीनियर छात्रों द्वारा बुरी तरह पीटे जाने की घटना सामने आई है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी ने हस्तक्षेप किया है और बच्चों को घर वापस भेजने के लिए स्कूल के प्राचार्य से बातचीत की है। एसपी की पहल के बाद बच्चों को उनके परिजनों से बात करायी गई। बच्चों ने परिजनों को बताया कि वो ठीक हैं।

सारण जिले के रहने वाले हैं बच्चे

पीड़ित सभी बच्चे सारण जिले के दरियापुर देवती नवोदय विद्यालय से माइग्रेट किए गए थे। इसमें ऐसा नियम है कि सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत अलग-अलग नवोदय विद्यालयों में बच्चे भेजे जाते हैं और वहां के बच्चे बुलाए जाते हैं। इसी क्रम में सारण जिले के दरियापुर देवती नवोदय विद्यालय कक्षा नौवीं के छात्रों को त्रिपुरा नवोदय विद्यालय में माइग्रेट किया गया था।

रॉड और बेल्ट से पीटा

स्कूल के आठ जूनियर छात्रों के साथ सीनियर छात्रों ने रैगिंग की और उन सभी को कमरे में बंद कर रॉड और बेल्ट से बेरहमी से पीटा। बच्चों के बेसुध होने और चिल्लाने पर वहां शिक्षक पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही त्रिपुरा पुलिस स्कूल पहुंची और मामले की जांच की। इसके बाद घटना की जानकारी सारण पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित छात्रों को बच्चों के अभिभावकों से बात करायी। त्रिपुरा और सारण एसपी के हस्तक्षेप के बाद त्रिपुरा नवोदय विद्यालय प्रबंधन ने बच्चों को घर वापस भेजने की कवायद में जुट गया है। रिविलगंज नवादा गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उनके पुत्र शोभित राज की वहां के सीनियर छात्रों ने बेरहमी से पिटाई की है, जिससे वह बुरी तरह से घायल है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी वहां पर कई बार ऐसी घटनाएं घट चुकी है, जिसको लेकर सारण के डीएम को कुछ दिन पहले अभिभावकों ने ज्ञापन देकर अवगत कराया था।