जिले के रनिया और गुदड़ी थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ के 94 बटालियन और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के हथियार भी बरामद किये हैं. फिलहाल, मारे गये नक्सली की पहचान नहीं हो पायी है. खबर लिखे जाने तक इलाके में सर्च अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि 94 बटालियन सीआरपीएफ को नक्सलियों की गुप्त सूचना मिली थी.
सुबह सात बजे हुई मुठभेड़
सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि खूंटी के रनिया और पश्चिम सिंहभूम के गुदड़ी इलाके में पीएलएफआई नक्सलियों को देखा गया है. इसके बाद 94 बटालियन सीआरपीएफ और जिलापुलिस थोलकोबरा ने जंगल में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सुबह सात बजे के करीब सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी.
ये हथियार मिले
पीएलएफआई नक्सली को मार गिराने के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सीआरपीएफ ने हथियार बरामद किये हैं. बरामद हथियारों में एक-315 रायफल, दो डीबीबीएल, दो एके-47 मैगजीन और भारी संख्या में मोबाइल फोन शामिल हैं.