Home News बस्तर से था गहरा नाता, ...

बस्तर से था गहरा नाता, छत्तीसगढ़ ने ऐसे संभाल रखी है सुषमा स्वराज की यादें

13
0

बीजेपी की कद्दावर नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन मंगलवार को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. सुषमा स्वराज बेहद बेबाक और जबरदस्त व्यक्तित्व वाली मंत्री होने के साथ-साथ बेहद संजीदा इंसान भी थीं. वे अपने जिंदादिल स्वभाव के लिए दुनिया भर में जानी जाती थीं.

जगदलपुर के भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र वाजपेजी बताते हैं कि2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान सुषमा जी जगदलपुर आई थीं. गांधी मैदान हाता ग्राउन्ड में उन्होंने सभा को संबोधित किया था. मुझे याद है मैं उस कार्यक्रम का मंच प्रभारी था. उपस्थित हर व्यक्ति उन्हें देखना चाहता था. सुषमा जी की हाइट कम थी और पोडियम के पीछे दिखाई कम देतीं, इसलिए एक चौकी का इन्तजाम किया गया. उस चौकी पर खड़े होने के उन्होने संबोधति किया. आज भी उस तस्वीर को मैंने संभालकर रखा है.

सत्ता की चाबी कहलाने वाले बस्तर से सुषमा स्वराज का रहा गहरा नाता था. वे कई बार बस्तर भी आईं थीं. .सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनते अंचल में दुख की लहर दौड़ पड़ी. जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी ने कुछ इस तरह संजोई है उनके बस्तर प्रवास की यादें.

ये तस्वीर उस समय की है जब सुषमा स्वराज बस्तर दौरे पर आईं थीं.