Home News छत्तीसगढ़ : कांकेर आदिवासी समाज ने माइनिंग कंपनियों के खिलाफ बेमियादी...

छत्तीसगढ़ : कांकेर आदिवासी समाज ने माइनिंग कंपनियों के खिलाफ बेमियादी आंदोलन की दी चेतावनी

14
0

कांकेर जिले में कार्य कर रही माइनिंग कंपनियों के विरूद्ध अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी सर्व आदिवासी समाज ने दी है। समाज के प्रतिनिधियों ने एसडीएम को इस बाबत ज्ञापन सौंपकर इसकी सूचना दी। इस दौरान उपस्थित सर्व आदिवासी समुदाय के अध्यक्ष कृष्णा टेकाम जिला कांकेर उपाध्यक्ष मानक दरपटटी, युवा प्रभाग अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, युवा प्रभाग प्रदेश पदाधिकारी टुपेश कोसमा, दुर्गूकोंदल युवा प्रभाग के अध्यक्ष देवलाल, मेहरसिंह वट्टी, ज्ञानसिंह गौर रहे।

संजय बेलसरिया ने बताया कि भारतीय संविधान की पांचवीं अनुसुची क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कांकेर जिले में जायसवाल निको इस्पात संयंत्र मेटाबोदेली, बजरंग इस्पात हाहालद्दी, पुष्प स्टील चेमल, गोदावरी इस्पात कच्चे द्वारा इन क्षेत्रों में लौह अयस्क का खनन किया जा रहा है। इसमें यह कंपनियां उल्लेखित प्रावधानों का खुलेआम उल्लंघन कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल के लिए कोई ठोस काम इन कंपनियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। लाल पानी से किसानों के खेत बर्बाद हो रहे हैं, पर्यावरण संतुलन व चारागाह की समूचित व्यवस्था नहीं की जा रही है।

जिला खनिज न्यास निधि व सीएसआर राशि पर जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। माइनिंग कंपनियां लगातार प्रभावित क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। सर्व आदिवासी समुदाय भानुप्रतापपुर द्वारा इन अनियमितताओं के विरोध में 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।