Home News चार क्विंटल गांजा के साथ तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार..

चार क्विंटल गांजा के साथ तस्करी के दो आरोपित गिरफ्तार..

138
0

सुकमा जिले के कुकानार थाना के अंतर्गत इड़जेपाल-ढ़ोढरेपाल जंगल सड़क के किनारे पुल के पास पुलिस ने मंगलवार को चार क्विंटल गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद एक्का ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। मौके पर धौलपुर राजस्थान निवासी मनेन्द्र मीणा पिता ज्ञानीलाल ओडिशा के मलकानगिरी जिले के बालिमेला निवासी सुका कृष्यानी पिता डालो के साथ वाहन का इंतजार कर रहे थे। जब्त गांजे की बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है। दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत धारा 20बी के तहत मामला पंजीबद्ध कर रिमांड पर जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में थाना के स्टॉफ रामकुमार पटेल, इन्द्रकुमार साहू, चुम्मन हरि नेताम, दयालुराम कश्यप, शंकरलाल मरकाम, रूस्तम एवं दीपेश तिर्की शामिल रहे।