नक्सल विरोधी अभियान में निकली जिला बल व सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में जवानों पर विस्फोट करने के आरोपित नक्सली को जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। थाना बासागुड़ा से जिलाबल और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त सर्चिंग व फरार आरोपियों की तलाश में बूड़गिचेरु की ओर निकले हुए थे, इसी दौरान बूड़गिचेरु से विभिन्न गम्भीर अपराधों में शामिल मिलिशिया सदस्य ओयम पांडु निवासी मेटापाल बूड़गिचेरु को पकड़ा गया। उक्त आरोपी द्वारा 24 जून को आउटपल्ली जंगल मे आइईडी लगाकर जवानों पर विस्फोट किया था जिसमे कोबरा 204 बटालियन के जवान तेजपाल नरेंद्र बुरी तरह से घायल हो गया था। इस नक्सली घटना में आरोपित के खिलाफ थाना बासागुड़ा में नामदज अपराध पंजीबद्ध है। उक्त आरोपित की गिरफ्तारी के बाद बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।