ट्रांसपोर्टरों द्वारा ट्रक के भाड़े में लगभग 200 रुपये प्रतिटन की कमी किए जाने से नाराज ट्रक मालिकों ने सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के बैनर तले एसईसीएल की महान-2 खदान में शनिवार को प्रदर्शन करते हुए कोल परिवहन रोक दिया। मालिकों ने ट्रक का भाड़ा पूर्व निर्धारित दर से करने की चेतावनी देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल आरंभ कर दिया गया है। इसी तारतम्य में संघ ने शनिवार को खदान के बाहर खड़ी ट्रक को खदान के अंदर नहीं जाने दिया।
सरगुजा संभाग में ट्रक मालिक कोल परिवहन के भाड़े में अचानक कमी किए जाने से परेशानी से जूझ रहे है। सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने बताया कि उदयपुर क्षेत्र में अदानी को आबंटित कोल ब्लॉक से कोयले का परिवहन काफी तादाद में ट्रक से हुआ करता था, परंतु वहां पर अब रेल से परिवहन होने से संभाग के लगभग दो हजार ट्रक मालिकों पर इसका विपरीत असर पड़ा है। इससे पिछले कुछ दिनों से कई ट्रक मालिकों ने या तो अपनी ट्रकों को खड़ा कर दिया है या फिर ट्रांसपोर्टर के मन मुताबिक भाड़े पर ट्रकों को परिवहन कार्य में लगाने मजबूर हैं। इसका प्रत्यक्ष असर ट्रक मालिकों पर पड़ रहा है। हालात ये है कि वर्तमान भाड़े में ट्रक मालिक ट्रक की किश्त का भुगतान भी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण कई ट्रक मालिकों के समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। वर्तमान में इसी हालात का फायदा उठाते हुए ट्रांसपोर्टरों ने कोल परिवहन भाड़े में 200 रुपये टन की कमी करते हुए परिवहन शुरू कर दिया है। इसका विरोध करते हुए संभागीय ट्रक मालिक संघ ने बिश्रामपुर के अलावा महान-2 खदान में ट्रक को परिवहन के लिए रोक दिया है।
शनिवार को सरगुजा संभागीय ट्रक मालिक संघ ने लगभग 11 बजे महान-2 खदान के गेट नंबर-2 के सामने हड़ताल करते हुए ट्रक की आवाजाही पर रोक लगा दी। इस दौरान संघ ने खान प्रबंधक को सूचना देते हुए यहां पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करते हुए ट्रकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। ट्रकों की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद हड़तालियों ने पार्किंग पर खड़ी ट्रक को भी वहां से हटाते हुए अंबिकापुर मुख्यमार्ग की ओर भेज दिया। संघ ने खदान के गेट नंबर-1 पर भी ट्रक को अंदर जाने से रोका, लेकिन हड़ताल से पूर्व कई ट्रकों के खदान के अंदर चले गए थे। उक्त ट्रकों के मालिकों ने अगले दिन हड़ताल को समर्थन देने का ऐलान किया है। संघ के अध्यक्ष रविंद्र तिवारी के अनुसार यह अनिश्चितकालीन हड़ताल है, इसमें ट्रक भाड़े का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने की मांग की गई है। इसपर यदि ट्रांसपोर्टरों से सहमति बनी, तभी हड़ताल समाप्त किया जाएगा। आंदोलन को सूरजपुर ट्रक मालिक संघ के विकास सिंह ने भी समर्थन दिया। इस दौरान संघ के धीरज सिंह, उमेश सिंह, राजेंद्र सैनी, सतीश केशरी, पवन सिंघल, चीनू खान, सोनू साहू, राजेश यादव, सुजीत सिंह, विष्णु अग्रवाल, वसीम खान आदि मौजूद थे।