रिक्त पड़े आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिकाओं की भर्ती पिछले भाजपा शासनकाल से लटकी हुई है। करीब तीन वर्ष पूर्व शुरू हुई प्रक्रिया रामानुजनगर, प्रेमनगर ब्लॉक में पूरी नहीं हो सकी, इससे अभ्यर्थी परेशान हैं। लगभग तीन वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। लगभग दो साल बीत जाने के बाद भी ब्लॉक रामानुजनगर में पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं हुई थी। इसके बाद लगातार चुनाव के कारण नियुक्ति नहीं होने का हवाला देते अधिकारी समय टाल गए और नियुक्ति रुकी रही। इसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है कि विभिन्न दस्तावेजों का फोटो कापी, दौड़ धुप, पैसे खर्चे कर आवेदन पत्र जमा करने के बाद भी विभाग की लापरवाही से नियुक्ति नहीं हो सकी जबकि शासन के नियमानुसार नियुक्ति की सारी प्रक्रियाएं तीन माह के भीतर पूरी हो जानी चाहिए थी। अब कहा जा रहा है कि नियुक्ति प्रक्रिया नए सिरे से प्रारंभ की जा सकती है।