सोनी टीवी (sony tv) पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ (Superstar singer) में असम के शिवसागर के रहने वाले 10 वर्षीय हर्षित नाथ (Harshit Nath) और कोलकाता की रहने वाली प्रीति भट्टाचार्य ने अपने सिंगिंग से स्टेज पर धमाका कर दिया। हर्षित ने डुएट सॉन्ग में प्रीति के शानदार परफॉर्मेंस दिया। दोनों ने 3 अगस्त को प्रसारित 11वें एपिसोड में अपने सिंगिंग से जजों को हैरान कर दिया। इस एपिसोड में म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने संगीतकार व गायक अनु मलिक और गीतकार समीर अंजान आए हैं। दोनों बच्चे गुरू नितिन कुमार की टीम से हैं।
अपने परफॉर्मेंस में दोनों ने कुमार सानू और अल्का याग्निक के गाए गाने ‘राह में उनसे मुलाकात हो गई’ और ‘हाय मेरा दिल चुरा के ले गई’ पर जैसे धमाका ही कर दिया। दोनों ने अपने परफॉर्मेंस से समां ही बांध दिया। परफॉर्मेंस के दौरान गेस्ट सहित सभी जज वाह-वाह करते और झूमते नजर आए। दोनों गानों को अनु मलिक और समीर अंजान ने अपना संगीत दिया था। परफॉर्मेंस के बाद अनु मलिक और समीर सहित सभी ने प्रीति और हर्षित की खूब तारीफ की। साथ ही जजों ने दोनों के हुनर पर मुहर लगा दी।
बता दें कि हर्षित नाथ और प्रीति को पिछले हफ्ते उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए सुपर मेडल दिया गया। हर्षित नाथ ने दो परफॉर्मेंस दिए थे। पहले परफॉर्मेंस में उन्होंने कोलकाता की रहने वाली प्रीति भट्टाचार्य के साथ डुएट गाया था। वहीं दूसरे परफॉर्मेंस में हर्षित नाथ ने प्रीति भट्टाचार्य और महाराष्ट्र के मौली (Mauli) के साथ तिकड़ी बनाकर सिंगिंग से स्टेज पर धमाल मचा दिया था।
हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं जज
बता दें कि फाइनल ऑडिशन में कुल 16 कंटेस्टेंट्स सिलेक्ट किए गए हैं। यह बच्चों का सिंगिंग रियलिटी शो है। इसके 15 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल किए गए हैं। इसके जजों में हिमेश रेशमिया, अलका याग्निक और जावेद अली हैं। वहीं शो के एंकर जय भानुुशाली हैं। शो को गुरु-शिष्य के कंसेप्ट पर तैयार किया गया है। जिसमें चार गुरु को रखा गया है। जिनमें ज्योतिका तंगरी, सलमान अली, नितिन कुमार और सचिन वाल्मीकि शामिल हैं।