जिले के बालूमाथ और चंदवा थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित दोकर जंगल में शनिवार को पुलिस और टीपीसी नक्सली संगठन के बीच लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ हुई। हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन मुठभेड़ के बाद पुलिस के सर्च अभियान में नक्सलियों का एक इंसास रायफल, एक एसएलआर और एक यूस मेड ऑटोमेटिक राइफल बरामद किया गया। साथ ही एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि टीपीसी के नक्सली दोकर जंगल में जमे हुए हैं। इस सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की। पुलिस को देखकर नक्सलियों ने गोलीबारी आरंभ कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। लगभग एक घंटे मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। मुठभेड़ के बाद चलाये गये सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा है। इसके अलावा पुलिस ने तीन बंदूकें,भारी मात्रा में जिंदा गोलियां, टेंट आदि बरामद किया है। एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी।