छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सली शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार सुबह सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बागनदी थाना के शेरपार और सिटागोटा के जंगल में सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ और सीएएफ के जवानों ने मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया।
मरने वाले नक्सलियों में चार पुरुष और तीन महिला शामिल हैं। वहीं तीन जवानों को भी गोली लगने की खबर आ रही है। सुरक्षा के मद्देनजर इलाके की सर्चिंग की जा रही है। मौके से जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना बागनदी एवं बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों में माओवादियों के मौजूदगी सूचना सुरक्षा बल को मिली थी। जिसके बाद जवान सर्चिंग पर निकले थे।
जिसके बाद आज सुबह 8 बजे से माआवोदियों के साथ जवानों की मुठभेड़ चल रही है, जिसमें 7 माओवादियों का शव बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मौके से ak-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक सिंगल शाट रायफल समेत और अन्य गोला बारूद बरामद हुए हैं। एडिशनल एसपी यूबीएस चौहान ने घटना की पुष्टि।