जमशेदपुर के जुबली पार्क के जयंती सरोवर में मछली पकड़ने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें झारखण्ड, बिहार, ओडिशा और बंगाल के प्रतिभागी शामिल हुए. एंगेलिंग क्लब, बिष्टुपुर ने 25वें स्थापना दिवस के मौके पर इस अनोखी दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया.
सबसे बड़ी मछली पकड़ने वाले को पुरस्कार
पहले दिन इस प्रतियोगिता में 61 प्रतिभागी शामिल हुए. इस दौरान एक प्रतिभागी ने लगभग 25 किलो की मछली पकड़ी. आयोजकों के अनुसार वैसे तो हर साल इस तरह का आयोजन होता है, लेकिन इस बार यह बड़े पैमाने पर हुआ. प्रतिभागियों में बड़ी से बड़ी मछली पकड़ने की होड़ रहती है. सबसे बड़ी मछली पकड़ने वाले को क्लब की ओर से पुरस्कृत किया जाता है.

यह प्रतियोगिता पिछले 25 सालों से जारी है. क्लब की ओर से इसको मनोरंजन के लिए कराया जाता है. पकड़े गये मछलियों का वजन कर दोबारा उन्हें सरोवर में छोड़ दिया जाता है. सुबह 8 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मछली पकड़ी जाती है. इस बार बुधवार को इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हो गया. इसमें चार राज्यों के कुल 120 प्रतिभागी शरीक हुए. प्रतिभागियों की मानें तो उन्हें भी इस प्रतियोगिता का इंतजार रहता है.