छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सर्पदंश से दो सगे भाई बहनों की मौत हो गई है. मासूम भाई बहन जमीन पर ही सोये हुए थे. इसी दौरान सांप के काटने से उनकी मौत हो गई. बीजापुर जिले में रानीबोदली पंचायत के अंतर्गत कत्तूर गांव में सांप काटने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई है. बीती रात ये घटना घटी. बच्चों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक चार साल की बहन और सात माह का भाई जमीन पर सोए थे, तभी रात में सांप के काटने को उनकी मौत हो गई. राजकुमार उद्दे, उम्र 7 महीना और रेशमा उद्दे, उम्र- 4 वर्ष को सोते वक्त सांप ने काट लिया था. इसके बाद परिवार वाले उन्हें अस्पताल ले गए थे, लेकिन पहले ही उनकी हो चुकी थी.
बारिश में बढ़ जाती हैं घटनाएं
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, सरगुज, जशपुर सहित अन्य जिले घने जंगल वाले इलाके हैं और यहां कई दुर्लभ प्रजाति के सर्प भी पाए जाते हैं. बारिश के मौसम में यहां सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. जशपुर, बीजापुर और सरगुजा में सर्पदंश के अधिक मामले सामने आते हैं.