छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक युवक ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी. युवक को शक था कि महिला टोनही है. युवको ने महिला को पत्थरों से मारा और अधमरा कर दिया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस से मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
जशपुर के मनोरा चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर एक युवक ने टोनही के शक में वृद्ध महिला की पत्थर से मारकर हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका सोमारी बाई अपने खते से सब्जी लेकर घर जा रही थी. तभी अचानक आरोपी जुगनू यादव वहां पर पहुंचा और महिला को चिल्लाकर टोनही बताने लग. फिर युवक ने उसे पत्थरों से मारकर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गया. वृद्ध महिला को गंभीर हालत में मनोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

वहीं मृतिका के पुत्र बाबूलाल सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि घटना के पहले आरोपी युवक काफी देर तक चौकी में था और वहां से निकलकर उसने चौकी के सामने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया.