जिला और पुलिस प्रशासन ने जिले के नक्सल हिंसा प्रभावित परिवारों की संयुक्त बैठक आयोजित कर उनकी समस्या को सुुना। वही नक्सल हमले में शहीद पुलिस बल के 10 परिवार वालों से भी मुलाकात कर उनके तकलीफ और उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली। उन्होंने परिवार पेंशन आदि मिलने की जानकारी भी ली। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नक्सल हमले में शहीद हुए लोगों के सम्मान में पुलिस लाइन में शहीद स्मारक बनाया गया है, जहां पर जिले के शहीद हुए पुलिस बल के जवानों का सम्मान के साथ नाम अंकित कराया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके वीरगाथा एवं उनके योगदान से प्रेरणा मिले। कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि जिले वर्तमान में प्रचलित वैध राशन कार्डो के भौतिक सत्यापन, नवीनीकरण का काम चल रहा है। यह कार्य 29 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने कहा वास्तविक राशन कार्डधारी जो राशन कार्ड बने गांव या इलाके में नहीं रहते या जिले के किसी दूसरे सुरक्षति स्थानों पर जाकर बस गए (निवास) है या नारायणपुर आकर रहने लगे है या जिनका राशन कार्ड गुम हो गया है या नष्ट हो गया है उनका भी राशन कार्ड का नवीनीकरण नये निवास स्थान पर हो जाएगा। सत्यापन एवं नवीनकरण के बाद वहीं उन्हें राशन सामग्री मिलेगी। कलेक्टर ने बताया कि किसी कारणवश अगर किसी का आधार कार्ड नही है तो भी उनका राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाएगा। नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों ने नारायणपुर में आवास की समस्या, घोटुल और समुदायिक भवन से अवगत कराया। एसपी ने कहा कि आवास के लिए जमीन आदि समस्याओं का जल्द हल निकाला जाएगा।