असम में कहर बरपाने के जापानी बुखार अब मेघालय में भी दस्तक दे चुका है। इसका ताजा उदाहरण हाल ही में तब सामने आया जब इस बीमारी से पीड़ित एक व्यक्ति की जान चली गई। मेघालय में इस बीमारी से मौत होने का पहला केस पश्चिमी गारो हिल्स इलाके के एडनबाड़ी में देखने को मिला है। खबर है कि दो महीने पहले एक 28 वर्षीय युवक इस बीमारी से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हुआ था, लेकिन उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
जापानी बुखार से पीड़ित होकर मरने वाले व्यक्ति का नाम जोबाथ संगमा बताया जा रहा है। इस व्यक्ति का इलाज तुरा क्रिश्चियन हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन उसके परिवार वाले उसें डिस्चार्ज करा कर घर ले गए जहां उसकी मौत हो गई।
खबर है कि संगमा को 19 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि वह एक्यूट एंसेफलिटिस सिंड्रोम पॉजीटिव है। इसके बाद डॉक्टरों ने इलाज करना शुरू कर दिया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। हालांकि इस बीमारी से मौत होने का मेघालय में यह पहला मामला है, जबकि इस बीमारी से पीड़ित एक दर्जन केस सामने आ चुके हैं। इस राज्य में बीमारी से पीड़ित सबसे ज्यादा मरीज तुरा से सामने आए हैं।