छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक नक्सली दंपति ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर किया है. जानकारी के मुताबिक पुरूष नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. नक्सली दम्पति ने सीआरपीएफ 230 वीं बटालियन और जिला पुलिस के अफसरों के सामने सरेंडर किया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर दोनों ने अपने हथियार डाले है. आत्मसमर्पण करने वाले इन दोनों नक्सलियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा.
पुलिस ने नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ति भी जारी की है. पुलिस ने सरेंडर किए नक्सलियों का नाम मड़कम सुक्का और मड़कम सोनी बताया है. सुक्का को पुलिस ने डीएकेएमएस अध्यक्ष और एक लाख का इनामी बताया है.