Home News छत्तीसगढ़ : युवक ने जीभ काटी और चढ़ा दिया शिवलिंग पर, निरंतर...

छत्तीसगढ़ : युवक ने जीभ काटी और चढ़ा दिया शिवलिंग पर, निरंतर शिव भक्ति में लीन

14
0

इसे अंध आस्था, अंधविश्‍वास कहें या ईश्वर के प्रति असीम आसक्ति, एक साधक ने अपनी भक्ति प्रकट करने जुबान काटकर शिव को अर्पण कर दिया। घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम सेंद्रीपाली की है।

वहां सावन के पहले दिन यानी बुधवार को लक्ष्मी प्रसाद ने गांव से अलग नाले के किनारे कुटिया बनाई और उसमें शिवलिंग स्थापित किया। इसके बाद विधि-विधान से पूजा-पाठ कर अपनी जीभ काटकर शिवलिंग में अर्पित कर दिया। पांच दिन से वहीं पर रहकर वह महादेव की उपासना में लीन है। प्रतिदिन नारियल, अगरबत्ती, बेल पत्र व फूल समेत पूजा-पाठ की सामग्री लेकर लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं।

बिना किसी को बताए निकल गया था

लक्ष्मी प्रसाद के परिजनों का कहना है कि वह बिना बताए ही बुधवार की सुबह घर से निकल गया था। पूरे दिन जब वह घर नहीं लौटा तो चिंतित होकर परिजन उसकी तलाश में निकले। पूरा गांव छानने के बाद वह नाले के पास कुटिया में मिला, जिसमें स्थापित शिवलिंग में अर्पित की गई जीभ नजर आई। परिजनों का कहना है कि बचपन से ही शिव के प्रति उसमें गहरी आस्था रही है।