Home News पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा आरोप, ‘राज्य में डर का माहौल पैदा कर...

पूर्व मुख्यमंत्री का बड़ा आरोप, ‘राज्य में डर का माहौल पैदा कर रही है भाजपा’

226
0

अगरतला।

विपक्ष ने सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। वाम दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा डर का माहौल पैदा कर रही है और वाम दल के उम्मीदवारों को पंचायत चुनाव के लिए पर्चा दाखिल नहीं करने दे रही है ।

माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य ने आरोप लगाया कि ग्रामीण चुनावों में भाजपा 86 फीसद सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हो गयी है क्योंकि इसने वाम दलों के उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल करने से रोक दिया है।

सरकार ने कहा, ‘भाजपा ने राज्य में डर का वातावरण पैदा कर दिया है और हमारी पार्टी के सदस्यों पर हमले का अभियान शुरू कर दिया है और हमारे उम्मीदवारों को पर्चा दाखिल करने से रोक दिया है।’

त्रिपुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 86 फीसदी सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की है।