एक ओर जहां असम एनआरसी के फाइनल ड्राफ्ट की तारीख नजदीक आ रही है वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार असम ही नहीं बल्कि पूरे देश की इंच-इंच जमीन से विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकल फेंकेगी। उनका यह बयान तब आया है जब असम एनआरसी के फाइनल ड्राफ की तारीख यानी 31 जुलाई आने वाली है।
शाह ने अपना यह बयान राज्यसभा में दिया है और कहा है कि उनकी सरकार विदेशी घुुसपैठियों को बाहर निकालने का काम अंतर्राष्ट्री कानून के मुताबिक करेगी। घुसपैठियों को उनके मूल स्थान पर भेजा जाएगा चाहे वो जिस देश से भी आए हों। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने के लिए चौकसी भी कड़ी की जाएगी।
गृहमंत्रालय की तरफ से ओर एक सवाल के जवाब में कहा गया है कि सरकार घुसपैठ रोकने के लिए फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगी। इनमें सीमा पर बाड़ लगाना, फ्लड लाइट्स लगाना, सीमा पर सड़कें बनाना तथा सीमा पर निगरानी चौकियों की संख्या बढ़ाना जैसे काम किए जाएंगे। इसके अलावा पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी।
फिलहाल सीमा के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां से घुसपैठ बड़ी आसानी से हो जाती है। ये इलाके जंगलों, पहाड़ों तथा नदियों वाले हैं जहां पर घुसपैठियों पर नजर रखना मुश्किल है। लेकिन सरकार की ओर अब ऐसे इलाकों पर सख्त कदम उठाने के प्रयास किए जा रहे हैं।