Home News रांची अदालत के निर्णय को ऋचा भारती ने मानने से किया इनकार!

रांची अदालत के निर्णय को ऋचा भारती ने मानने से किया इनकार!

12
0

झारखंड की 19 वर्षीय ऋचा भारती ने सोशल मीडिया पर एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर रांची की अदालत के निर्णय को मानने से मना कर दिया है। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने पर अदालत ने ऋचा को ये कहते हुए जमानत दी थी कि उसे 15 दिनों के अंदर पांच कुरान बांटने होंगे। 

अदालत के इस निर्णय पर ऋचा भारती ने कहा कि जो भी अदालत में कहा गया वो मौखिक था। न मैं अदालत में थी और अदालत का निर्णय मुझे लिखित में भी नहीं मिला है। अदालत के निर्णय को मानने से इनकार करते हुए ऋचा ने कहा कि वैसे तो में हजार कुरान की कॉपियां बांट सकती हूं लेकिन सजा के तौर पर नहीं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने यह बात कही।

ऋचा भारती ने अपनी पोस्ट पर सफाई देते हुए कहा कि वो पोस्ट मैंने नहीं लिखी थी और उसे आपत्तिजनक कहना गलत है। मैंने तो बस उसे शेयर किया था। मैं फेसबुक के बहुत सारे ग्रुप में हूं। उन ग्रुप में जो कुछ मुझे सही लगता है मैं शेयर कर देती हूं। इसी तरह वो पोस्ट भी मैंने शेयर कर दी। 

ऋचा ने बताया कि मुझे तो ये भी नहीं पता कि किस पोस्ट के लिए मुझे गिरफ्तार किया गया था। मैंने भारतीय मुसलमानों के खिलाफ कुछ नहीं लिखा। मैंने तो रोहिंग्या मुस्लिमों पर पोस्ट की थी। किसी की भावना को आहत करना मेरा मकसद नहीं था। 

आपको बताते जाए कि सोशल साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर 12 जुलाई को सदर अंजुमन कमेटी, पिठोरिया द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता की ओर से कहा गया कि पिछले तीन दिनों से ऋचा फेसबुक साइट पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रही है।