Home News शादी रूकवाने को समाज ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान, दूल्हे के...

शादी रूकवाने को समाज ने सोशल मीडिया पर चलाया अभियान, दूल्हे के पिता ने दी जान

11
0

गुवाहाटी

सोशल मीडिया का दुरूपयोग किस कदर किया जा सकता है इसका ताजा उदाहरण हाल ही में एक गांव में देखने मिला है जिसकी कीमत दूल्हे के पिता को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यह मामला असम के तिनसुकिया के नोपोखरी गांव का है जहां विनोद थर्ड नामक व्यक्ति के बेटे धीरज की शादी रूकवाने के ​लिए उसके समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर अभियान चला दिया।

दूल्हे ने जान दी

इस घटना से दुखी होकर अपनी विनोद ने अपनी जान दे दी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। इसको लेकर विनोद का समाज भी दो भागों में बंट गया जिसमें कुछ लोग उसके समर्थन में है तो कुछ उसका विरोध कर रहे हैं। हालांकि शादी कराने वाला अब इस दुनिया से चल बसा है।

रिपोर्ट दर्ज

विनोद के बेटे धीरज की शादी रूकवाने के लिए उसके ही रिश्तेदारों ने अभियान चलाया था। इस दुष्प्रचार को लेकर तिनसुकिया सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसके बाद समाज के कुछ लोग तो कार्रवाई करने के लिए कह रहे वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग कार्रवाई नहीं करवाने का दबाव बना रहे हैं।