छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार देर रात जिला मुख्यालय के बुर्कापाल इलाके में पदस्थ एक सहायक आरक्षक की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है. मृत आरक्षक का नाम रामनिवास बताया जा रहा है. बदमाशों ने हत्या कर आरक्षक के शव को बाईपास रोड़ पर फैंक दिया. शुक्रवार सुबह शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास सड़क पर मृतक आरक्षक रामनिवास की बोलेरो वाहन खड़ी थी. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गाड़ी में खून के निशान भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

शव के पास एक गाड़ी मिली है जिसमे खून के निशान भी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये है पूरी घटना
शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की बाईपास सड़क के पास जंगल में एक शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पतासाजी में जुट गईय. जांच में शव आरक्षक रामनिवास का बताया गया है. जानकारी के मुताबिक जवान गुरुवार को घर से अपने बोलेरो वाहन में था. इसी दौरान देर रात अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर सड़क के किनारे शव को फैंक दिया. पुलिस से मिली जानकारी मृतक के गर्दन पर गेहरे चोट के निशान भी मिले है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.