छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है. जानकारी के मुताबिक माओवाद प्रभावित इलाके भेज्जी के एलाड़मड़गु कैम्प के आस-पास बड़ी संख्या में देखे गए नक्सली. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पटाखे फोड़. नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलते ही जवानों ने अपने कैंप से फायरिंग की जिससे नक्सली मौके से फरार हो गए. फिलहाल एसपी शलभ सिंहा ने सभी कैम्पों को हाई अलर्ट में रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बता दें कि एलाड़मड़गु इलाके में माओवादियों की खतरनाक बटालियन 1 काम करती है. इस लिहाज से इलाके में जवानों के कई कैंप भी है. फिलहाल सभी इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचा सकते है नक्सली
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 10 बजे सुकमा जिले के एलाड़मड़गु कैम्प के बड़ी संख्या में नक्सली देखे गए. जवानों ने नक्सलियों के भगाने फायरिंग भी की. बताया जा रहा है कि नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है.
बता दें कि कुछ दिन पहले मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को फोर्स ने मार गिराने का दावा किया था. महिला नक्सली को बटालिन सेक्शन कमांडर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस घटना केबाद से ही नक्सली बड़ी वारदात करने के फिराक में है.

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद जवानों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
पुलिस कैंप पर हमले की आशंका
नक्सलियों के जमावड़े से सुरक्षा बल के जवान सतर्क हो गए है. बताया जा रहा है कि नक्सली पुलिस कैंप पर हमला भी कर सकते है. फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है. पड़ोसी इलाके के कैम्पों के जवानों को भी अलर्ट रहने कहा गया है. बताया जा रहा है कि कैम्प में जवानों को नाइट फ़ायरिंग की प्रैक्टिस के निर्देश दिए गए है. डब्बाकोन्टा में हुए मुठभेड़ के बाद हुए नुक़सान के बाद नक्सली बड़ी रणनीति बना रहे है.