Home News भारत के इस राज्य की बदल देंगे तकदीर,इस फल के दीवाने हुए...

भारत के इस राज्य की बदल देंगे तकदीर,इस फल के दीवाने हुए दुबई के शेख

791
0

अब भारत के असम राज्य में पैदा होने वाला अन्नानास दुबई के बाजारों में धूम मचाने जा रहा है। दुबई के शेख इस फल के प्रति बहुत आकर्षित हुए है तथा इसी को देखते हुए भारतीय प्रशासन भी इसको वहां तक पहुंचाने के जोर—शोर से लगा हुआ है। राज्य के कछार जिले के लखीपुर स्थित फार्मर्स प्रोडक्शन कमेटी तथा जिला प्रशासन यहां का अन्नानास अब दुबई के बाजारों में बेचने जा रहे हैं।

कछार जिला उपायुक्त की ओर से इस बारे में बताया गया है कि इसके एक्सपोर्ट को लेकर प्रयोगात्मक तौर पर पहल शुरू कर दी है। यदि यह प्रयोग सफल रहा तो बराकघाटी के अन्नानास भी दुबई में भेजे जाएंगे। इसके तहत 8 हजार मेट्रिक टन का पहला कंसाइनमेंट दुबई भेजा गया है। जिला उपायुक्त के मुताबिक फार्मर्स प्रोडक्शन कमेटी की ओर से एक निर्याकर्ता के जरिए इसकी व्यवस्था की है।

उनका कहना है कि इस व्यापार के जरिए स्थानीय किसानों को अधिक फायदा होगा। इसके अलाव अब असम के अन्नानास की विश्व के बाजार में क्रद बढ़ाने के लिए किसानों को इसकी गुणवत्ता में अधिक सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद भारत और दुबई के बीच अन्नानास कारोड़ों व्यापार हो जाएगा।