Home News वर्षा के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए समुचित...

वर्षा के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए समुचित उपाय किए जाए-श्री लखमा

20
0

प्रदेश के वाणिज्य कर (आबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए अभी से सभी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को मलेरिया और जापानी बुखार जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय करें। लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दें। मच्छर न पनपे इसके लिए दवा का छिड़काव करें, जलस्त्रों एवं रूके हुए जल में मच्छर नहीं पनपे इसके लिए सभी लोगों को उचित सलाह दें। उन्होंने जिले की अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाओं के भण्डारण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में श्री लखमा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिला अस्पताल सहित जिले के सुकमा, कोण्टा और छिन्दगढ़ विकासखण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों में एण्टी रेबिज वेक्सिन, एण्टी रेबिज सीरम और एण्टी स्नेक वेमन की उपलब्धता के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। श्री लखमा ने आज सुकमा के कलेक्टोरेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हरीश कवासी,कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा, वन मण्डलाधिकारी श्री केआर बढ़ई सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

            श्री कवासी लखमा ने कृषि विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के किसानों को उनकी मांग और आवश्यकता अनुसार खाद-बीज शीघ्र उपलब्ध कराएं। जिससे किसान समय पर बुआई कर सकें। उन्होंने इसके लिए जिले की सभी सहकारी समितियों में शिविर आयोजित कर किसानों को खाद-बीज और आवश्यकतानुसार किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण दिलाएं। उन्होंने जिले में कृषि विभाग के अधिकारी से धान बीज और खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण और खरीफ वर्ष 2019-20 हेतु फसलवार, क्षेत्राच्छादन सहित किसानों को क्रेडिट कार्ड वितरण की जानकारी ली। जिले में अब तक पांच हजार 28 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बांटे जा चुके हैं। श्री लखमा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा और घुरूवा एवं बाड़ी के संबंध में जिले में किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने बताया जिले में 23 ग्राम पंचायतों में बनाए गए गाय गोठानों सहित नरवा, गुरूवा और घुरवा एवं बाड़ी विकास योजनाओं में किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने कहा कि जिले के सभी परिवारों को राशन कार्ड प्रदान करने के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन अब राज्य के सभी परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् उचित मूल्य की दुकानों से राशन उपलब्ध कराएगी। उन्होंने जिले के दुर्गम और दूरस्त क्षेत्रों में वर्षा से पूर्व खाद्यान्न भण्डारण की जानकारी ली। श्री लखमा ने जिले के जगरगुण्डा, गोलापल्ली, भेज्जी और किस्टाराम सहित अन्य दूरस्त क्षेत्रों में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

            श्री लखमा ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्कूलों के भवनों की स्थिति, स्कूलों में शिक्षकों की भरे एवं रिक्त पदों की स्थिति की भी समीक्षा की। श्री लखमा ने स्कूली बच्चों को पाठ्य पुस्तकें, गणवेश, स्कूली बैग इत्यादि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी प्रकार से विद्युत विभाग के अधिकारी से जिले के विद्युतिकृत गांवों की जानकारी ली। सभी गांवों, मजरें-टोलों और पारों में बिजली पहुंचाने के लिए समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को जिले के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही नलजल योजनाओं सहित अन्य पेयजल स्त्रोतों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बैठक में अन्य विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि माननीय मंत्री जी के मार्गदर्शन में जिले के लोगों को शासन के विभिन्न विभागों के योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।